हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
बैठक के दौरान विशेष रूप से होली के बाद स्टेशनों एवं ट्रेनों में संभावित भीड़ प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि होली के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आवश्यकतानुसार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, ट्रेनों के समयपालन और यात्रियों की सुविधा हेतु उचित प्रबंध किए जाएं।
इसके अलावा, बैठक में पूर्व मध्य रेल पर चल रही यात्री सुविधा परियोजनाओं और आधारभूत संरचना विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण परियोजनाओं और रेल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि होली के बाद बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा एवं यात्री सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।