ईद-उल-फितर का त्यौहार पूरे देश के साथ गौतमबुद्धनगर में भी हर्षोल्लास से मनाया

0
83
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। वीरवार सुबह ईद-उल-फितर का त्यौहार पूरे देश के साथ गौतमबुद्धनगर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नोएडा व ग्रेटर नोएडा, जेवर, दादरी व दनकौर, बिलासपुर व जहांगीरपुर की अलग-अलग मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अता की और मुल्क की तरक्की व अमन के लिए दुआ मांगी की।

वहीं नमाज अता करने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान जरूर करने की अपील भी की गई। ईद के अवसर पर मस्जिदों व उसके पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। खुद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सुरक्षा व्यवस्था को जांच व लोगों से मिलने के लिए सेक्टर-8 जामा मजिस्द पहुंची। जहां नोएडा जोन के डीसीपी विद्या सागर मिश्र, एडीसीपी मनीष मिश्रा, डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। वहीं अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा व सेंट्रल व ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी व एडीसीपी अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभालने में हुए थे। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है। नोएडा में ईद उल फितर को लेकर यातायात डायवर्जन किया गया। ये डायवर्जन सुबह छह बजे से नमाज समाप्ति तक रहा।

नोएडा के सेक्टर-8 स्थित मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए और उन्हें मस्जिद के इमाम मुफ्ती राशिद ने नमाज अता कराई। इसके बाद सभी नमाजियों ने एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। सेक्टर-8 में सुरक्षा के मददेनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। ईद की नमाज नोएडा के सेक्टर-8 कस अलावा निठारी, भंगेल, के अलावा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर, दादरी, दनकौर, जहांगीरपुर, बिलासपुर, जेवर के रबूपुरा सहित अन्य स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अता की। सडक़ पर नमाज न अता करने के निर्देश को देखते हुए नमाजियों को दो शिफ्टों में नमाज अता कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here