The News15

नहीं रुक रही भाजपा में प्रत्याशियों की नाराजगी, यमुनोत्री प्रत्याशी केदार सिंह रावत ने पार्टी पर लगाए आरोप

प्रत्याशियों की नाराजगी
Spread the love

द न्यूज़ 15
उत्तराखंड। यमुनोत्री विधानसभा से भाजपा विधायक व प्रत्याशी केदार सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित होने से पहले अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं ने उनके लिए मन से काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि यदि यमुनोत्री में पार्टी चुनाव हारती है तो इसका मुख्य कारण यही होगा कि कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके लिए पूरे मनोयोग से काम नहीं किया। विधायक केदार रावत शनिवार को देहरादून में बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय भी पहुंचे और वहां भी उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा , कि पार्टी के आधा दर्जन के करीब नेताओं ने उनके खिलाफ काम किया है। और विपक्षी को जिताने के प्रयास किए हैं। यहाँ तक की भितरघात करने वाले नेताओं के नाम भी उनके पास मौजूद हैं और यदि संगठन उनसे इस बारे में जानकारी मांगता है तो वह शीर्ष नेतृत्व को ऐसे नेताओं की पूरी सूची उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वह पार्टी से निष्काषित करके ही दम लेंगे। विधायक केदार सिंह रावत ने यह भी कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में उनकी सीधी टक्कर निर्दलीय प्रत्याशी से है।