घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा
पटना। शादी ब्याह का समय है और अक्सर जहां तहां विवाह गीत की धुन कानों में सुनाई दे जाती है। इसी बीच रविवार को अचानक एक नवविवाहित जोड़ा थाना पहुंच गया जहां घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला। मामले को सुन पुलिसकर्मी भी चौंक गए हालांकि फिर बाद में पुलिस जांच में जुट गई। दरअसल आरा निवासी विशाल जो पटना में एक होटल संचालित करता है ने अपनी प्रेमिका कंकड़बाग निवासी प्रियंका के साथ शादी करने के बाद सीधा कंकड़बाग थाना पहुंच गया। उनके थाना पहुंचने के तुरंत बाद दोनों के परिजन भी थाना पहुंचे और फिर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।
मामले में प्रेमी प्रेमिका ने अपने परिजनों से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन प्रियंका के परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे। काफी मान मनौव्वल के बाद प्रियंका के परिजन की सहमति से वे शादी के लिए तैयार हो गए और उनका छेका भी हो गया। छेका के बाद प्रियंका के परिजन अक्सर उसकी पिटाई करने लगे जिसके बाद वह भाग कर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई।
युवक ने बताया कि वह कई दिनों से युवती के परिजनों को फोन कर बुला रहा था कि आपकी बेटी यहां है आ कर हमारी शादी करवा दीजिये लेकिन कोई नहीं आये। दोनों ने एक मंदिर में जा कर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। इस बीच प्रियंका के परिजनों को भी मामले की भनक लगी और वे उसे ढूंढते हुए थाना पहुंच गए जिसके बाद ड्रामा शुरू हो गया।
युवती के परिजनों ने युवती को बहला फुसला कर शादी के लिए भगाने का आरोप लगाया जबकि युवती और युवक के परिजन प्रेम विवाह की बात कहते रहे। नवविवाहित जोड़े ने अपने बालिग होने की बात कह स्वेच्छा से शादी करने की बात कही। फ़िलहाल पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन मामले की जांच में जुट गई है।