द न्यूज 15
नई दिल्ली। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच अग्निहोत्री के पुराने बयान से जुड़े कई वीडियो वायरल हुए और उन्हें ट्रोल किया गया। इसी बीच अब विवेक अग्निहोत्री के बैंकॉक टूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बहाने तमाम लोग उन्हें घेर रहे हैं और निशाना साध रहे हैं। सौरभ नाम के यूजर के ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी कह रहे हैं कि ‘ये बैंकॉक है, ये हम हैं और यहां हमारी फिल्म चल रही है।’ वे अपनी फिल्म के एक पोस्टर की तरफ इशारा भी करते हैं।
इसी वीडियो पर लोग विवेक अग्निहोत्री की खिंचाई कर रहे हैं। लेखक अशोक पाण्डेय ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘मुझे सूचना मिली थी कि जिस दिन पुणे में पंडितों को मुझे पूरा सच दिखाने भेज रहे थे, खुद पूरी मौज लेने बैंकाक जा रहे थे।’ प्रमोद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश जल रहा है, वो बैंकाक में हंस रहा है।’ राधेश्वर शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बैंकाक की मौज तो जनेऊधारी ब्राह्मण के अलावा कोई और ब्राह्मण नहीं ले सकता है।’ यदुवंश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में यूट्यूब पर फ्री में चलाने के लिए सलाह दे दी तो लोग भड़क गए थे और ये लोग भारत में आग लगा कर बैंकॉक में मौज मस्ती कर रहे हैं और ठहाके लगा रहे हैं।’ श्रीप्रकाश नाम के यूजर ने लेखक अशोक पाण्डेय को जवाब देते हुए लिखा कि ‘मतलब आप अपेक्षा करतें हैं कि वो लोग “लंगोट” पहन कर दंडी बन जाएं, कमाल “वैरायटी ” की ईर्ष्या है आपकी।’
एसआर वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे कृत्यों की माफी नहीं मिलती, सब कुछ यहीं भोग कर जाना पड़ेगा। बस इंतज़ार करें अपनी बारी का।’ निखिल व्यास नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वीडियो देख कर तो लग रहा है कि फिल्म दुबई में देखे जाने की तैयारी है। आप ज्यादा परेशान ना होइए।’