The News15

प्रियंका गाँधी ने जिस भाजपा एमएलए पर साधा था निशान, एमएलए ने किया इस्तीफा का ऐलान

इस्तीफा का ऐलान
Spread the love

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। बिहार राज्य की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि रश्मि वर्मा सोमवार को बिहार के विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकती हैं, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उन्होंने इस बात को सार्वजानिक कर दिया। अपने त्यागपत्र में उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है, लेकिन इसके पीछे के असली कारण का सच अभी सामने आना बाकी है।

हालांकि इस इस्तीफे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल, हमेशा से ही विवादों में रहने वाली बिहार के नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा की वजह से उत्तर प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा लीक के मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बिहार की इन भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपीटेट पेपर आउट कराने के घोटाले का मास्टरमाइंड भाजपा विधायक का भाई है। प्रियंका गांधी ने यूपीटेट घोटाले में पेपर छापने का ठेका देने से लेकर परीक्षा के प्रबंधन तक हर कदम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बिहार की भाजपा विधायक के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा था।

प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए पिछले महीने भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने कहा था कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि शादी के बाद लड़की के सारे तार ससुराल से जुड़े होते हैं, मायके से नहीं। इसके साथ ही उन्होंने सफाई देते हुए यह भी कहा था कि उन्होंने कभी भी अपने भाई के साथ मिलकर कोई कारोबार नहीं किया।