अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गयी

0
8
Spread the love

समस्तीपुर: मोरवा प्रखंड के मोरवा उतरी पंचायत के लसकारा गाँव में रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोमो जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने की।
समारोह की शुरुआत जगदेव प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “सौ में नब्बे शोषित हैं, दस का शासन नहीं चलेगा। नब्बे भाग हमारा है, दस का सत्ता नहीं चलेगा।”
उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू ने जो क्रांतिकारी संघर्ष शुरू किया था, वह कठिन और लंबा रहा, लेकिन उनकी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है। उन्हें “बिहार के लेनिन” के नाम से भी जाना जाता है।
इस अवसर पर पूर्व जिलापार्षद विभा देवी, प्रदेश महासचिव देवनारायण सिंह, जिलासचिव देवशंकर राय, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, रामानंद सिंह, मसूद जावेद सैय्यद, अनिल सिंह कुशवाहा, अकलू राम, आत्मा राम सिंह, फूलकुमारी कुशवाहा, नितेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here