खासकाजोरा में निकली अखाड़ा हिंदू मुस्लिम समुदाय ने पेश की भाई चारे की मिसाल : मोहम्मद जहांगीर

0
67
Spread the love

अंडाल: (संवाददाता अनूप जोशी)अंडाल ब्लॉक के खासकाजोरा में रामनवमी के शुभ अवसर पर अखाड़ा निकाली गई।इस अखाड़ा कमेटी का स्वागत जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी शर्बत पिलाकर किया, अखाड़ा कमेटी का नेतृत्व जिला परिषद के सहकारी सभाधिपति बिष्णुदेव नोनिया और अखाड़ा कमिटी के सदस्यों ने किया,
खासकाजोरा नोनिया सेंटर अखाडा कमेटी ने उपस्थित अथिति पश्चिम बर्दवान जिला सह सभाधिपती विशुणदेव नोनिया,सिंटू कुमार भुंया
हिंदी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अखाड़ा में दोनों साथ दिखे कौशल सिंह, मनोज नोनिया, प्रदीप पोद्दार, जवाहर नोनिया,,अशोक मांझी, रामाधीन मांझी,अरुण भुइया, जालो भुइया, कागो नोनिया, महेंद्र,शव बिट्टू सिंह संजीत प्रसाद सिकंदर नोनिया रवि कुमार दास एवं श्रीराम समिति की सभी गण उपस्थित रहे एवं श्रीराम सेवा समिति मिलकर अखाड़ा को सफल बनाया।
विजय अधिकारी,अमरजीत नोनिया हनुमान मंदिर नोनिया सेंटर से शुरु होकर काजोरा सरसो डंगाल होते हुए काजोरा बजार से मैला मैदान मे पहुंच कर सभी ने लाठी खेल कर कर्तव्य दिखाया, जिला परिषद सह सभाधिपती विशुणदेव नोनिया भी लाठी खेला दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here