Site icon

रानीगंज में श्री श्याम मंदिर में 64वां ताली उत्सव धूमधाम से मनाया गया

 अनूप जोशी

रानीगंज: रानीगंज के भव्य श्री श्याम मंदिर प्रांगण में सोमवार की संध्या को श्री श्री श्याम मंडल बर्नपुर के 64वें ताली उत्सव का आयोजन किया गया। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम (बर्नपुर) के सानिध्य में श्री संतोष भाई जी मुख्य तौर पर उपस्थित होकर श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उन्हें उत्तरी पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष बिमल सराफ,सचिव पवन केजरीवाल, बिष्णु सराफ,बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया, सवार सिंघानिया,विकास अग्रवाल, राहुल केजरीवाल, संदीप शर्मा, बृजेश अग्रवाल और अन्य श्याम भक्तगण मौजूद थे।
श्री पवन केजरीवाल ने बताया कि श्री संतोष भाई जी विशेष रूप से उपस्थित थे और उनके सानिध्य में करीब 400 यात्री बालाजी धाम (बस और कार) से पधारे थे। श्री श्याम मंदिर रानीगंज में हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। भजन-कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया गया।
रानीगंज का श्री श्याम मंदिर देश का तीसरा सबसे बड़ा श्याम मंदिर माना जाता है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस अवसर पर मंदिर में विशेष दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगर का भी प्रबंध किया गया था।
वही संतोष भाई जी ने कहा की यह हमारा सौभाग्य है कि हमें श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। भक्तों की इतनी बड़ी संख्या देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ। भाईजी ने श्री श्याम बाल मंडल को विशेष रूप से आशीर्वाद दिया कि वह इसी प्रकार से आगे भी सेवा कार्य निरंतर करते रहे,।

Exit mobile version