टेंपो चालक से लूट मामले का 24 घंटे में पटाक्षेप, मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

0
10
Spread the love

 क्यू आर स्कैनर के जरिए 55 हजार रुपए ट्रांसफर

मोतिहारी । मोतिहारी पुलिस ने संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 1 मार्च की शाम 5:30 बजे की है। छपवा चौक सुगौली से तीन युवकों ने नसीम अख्तर का सीएनजी टेंपो फुलवरिया जाने के लिए बुक किया।परसौना मठिया स्थित ब्रह्म स्थान के पास पहुंचने पर आरोपियों ने चालक से 5000 रुपए की मांग की। इसके बाद उन्होंने चालक के मोबाइल से क्यू आर स्कैनर के जरिए 55,000 रुपए ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल फोन भी छीन लिया और फरार हो गए।अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि टेंपो चालक की शिकायत पर संग्रामपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तुरंत एसआईटी टीम बनाकर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में कोटवा थाना के जसौली पट्टी निवासी आलोक कुमार (मास्टरमाइंड), अमित कुमार और बबलू कुमार शामिल हैं। पुलिस ने लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य स्थानों पर भी छापेमारी जारी है। पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक कनेक्शन और किसी बड़े गिरोह से संबंध की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here