गोवा में लिया नया घर
तेजस्वी प्रकाश ने अपना नया घर गोवा में लिया है। इस बात की पुष्टि अभिनेत्री के Boyfriend ने अपने इंस्टा अकाउंट पर करी है। करण कुन्द्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी डाली है जिसमे तेजस्वी अपने नए घर की चाबियाँ लेते हुए दिखाई दे रही हैं, और करण कुंद्रा ने अपनी Girlfriend पर बहुत प्यार लुटाया है और उनके लिए बहुत कुछ लिखा है।
करण कुंद्रा ने लिखा ये मैसेज।
करण कुंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बहुत ही प्यारा सा मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई बेबी, तुम दुनिया की हर चीज डिजर्व करती हो। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। तुम मेरी छोटी सी हार्ड वर्किंग माउस हो। भगवान करे तुम्हारा घर हर उस शहर में हो तुम्हें पसंद है।
बिग बॉस 15 में हुई थी शुरू लव स्टोरी
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के प्यार की कहानी बिग बॉस 15 के घर में शुरू हुई थी। दोनों के घर में होने वाले झगड़ों को देखकर ऑडियंस को यही लगा था कि इस घर से बाहर आने के बाद दोनों का रिश्ता टूट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि घर से बाहर आते ही दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो गया। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया।
और अब फैंस को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बहुत पसंद आती है। तेजस्वी और करण वन ऑफ दी मोस्ट लविंग कपल्स मे से एक काउन्ट होते हैं। दोनों अक्सर ही साथ काम करते और वक्त बिताते नजर आते हैं।
करण और तेजस्वी ने कर ली सगाई?
अभी कुछ दिन पहले तेजस्वी की एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे वह बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फैन्स उनकी इन तस्वीरों को देखकर कन्फ्यूज हो गए हैं। साथ ही उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने करण कुंद्रा के साथ सगाई कर ली है? तेजस्वी प्रकाश फोटोज में सगाई वाली फिंगर में अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग इनके सगाई करने की अफवाहें बाजार में तेज हो रही थी हालांकि कपल ने इस चीज पर अपना Clarification देते हुए ये बातेअ है की ये महज एक Add है नया की सगाई की अंगूठी।
ये भी पढ़ें: प्रभास संग कृति सैनन, क्या जल्द ही सुनने को मिल सकती हैं शादी की शहनाइयां?
– Taruuna Qasba