राम नरेश
पटना । बिहार की राजनीति में अभी तक तेजस्वी यादव मोदी सरकार को कम सीटें मिलने पर कोस रहे थे। लेकिन अब उन पर दो तरफा हमला किया गया है। एक तरफ से पप्पू यादव तो दूसरी तरफ विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव को घेर लिया।
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट ने नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवराज के अंदर अगर अहंकार नहीं होता तो इंडिया गठबंधन प्रदेश की 40 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज करती। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बिहार में यूपी और महाराष्ट्र की तरह चुनाव क्यों नहीं लड़ा गया।
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सशक्त, स्थिर और विकास के लिए प्रतिबद्ध एनडीए सरकार बनने जा रही है। दूसरी ओर राजद के नौजवान शहजादे को भी सांप सूंघ गया है। इन्होंने सोचा था कि लोकतंत्र, संविधान और ईवीएम से जुड़ी झूठी और भ्रामक बयानबाजी कर ये अपनी राजनीति की फसल काट लेंगे। लेकिन, बिहार की जागरूक जनता ने इस ‘बयानवीर शहजादे’ को लोकतंत्र के अखाड़े में पटक कर बेजार कर दिया है।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं में यदि थोड़ी भी नैतिक मर्यादा बची है तो अपने अराजकता फैलाने वाले बयानों तथा अलोकतांत्रिक व्यवहार के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। यदि इन्होंने हर कीमत पर कुर्सी पाने की अपनी सीरत नहीं बदली तो इनके राजनीतिक हालत की सूरत नहीं बदलने वाली है।