Team India: ऋषभ पंत की टी-20 फॉर्म को लेकर चिंता जताई जा रही है।जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने अपनी टीम की घोषणा करी हैं और ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को टीम में जगह मिली है ऐसे में क्या ऋषभ पंत अपनी जगह बना पाएंगे और उनका टीम में क्या रोल रहेगा।इस पर लगातार बहस चल रही हैं।
इस बीच Team India के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कहा हैं कि रोहित को पंत से ओपनिंग करवानी चाहिए और रोहित खुद 4 नंबर पर बैटिंग करने आए।उनका कहना हैं कि जिस तरह से धोनी ने रोहित शर्मा को मौका देकर ओपनिंग करवाकर इतिहास रच दिया था क्योंकि धोनी अगर रोहित को मौका न देते तो शायद ही आज हिटमैन जैसा ओपनर भारत के पास होता वैसे ही रोहित को पंत को मौका देना चाहिए।
टेस्ट क्रिकेट में पंत भारत के दमदार बल्लेबाजों में बेशुमार होते दिखे और हिट साबित हुए लेकिन टी-20 फॉर्मेट में पंत का बल्ला अभी तक नही चला है।वह कभी नंबर-4 तो कभी नंबर-5 पर आते हैं लेकिन अपना रन नहीं बना पाए।अभी तक उन्होंने 58 मैचों में सिर्फ 934 रन ही बनाए हैं ऐसे में वह टीम में दिनेश कार्तिक के होते हुए अपनी जगह बना पाते है या नही इस बात की चिंता है।
Source- social mediaआपको बता दें कि पंत का नेचुरल गेम अटैकिंग हैं और पंत अटैकिंग खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दे सकते हैं और प्रेशर खत्म कर सकते हैं ऐसे में अगर रोहित शर्मा जाफर की बात मानकर पंत को ओपनिंग करवाते हैं या आजमाते हैं और यह निर्णय सही साबित होता है तो रोहित शर्मा दूसरी बार इतिहास रच सकते हैं।
वसीम जाफर ने लिखा, मुझे लगता है कि टी-20 में पंत के लिए ओपनिंग हो बेस्ट च्वाइस हैं क्योंकि रोहित नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते है। के एल,पंत,कोहली,रोहित, सूर्या ही मेरे टॉप-5 होंगे।
source- social mediaअब बात करते है वर्ल्ड कप के लिए Team India की:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल,अक्षर पटेल,जसप्रीत बुमराह,भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाई खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।