टीम इंडिया ने इस तरह छुड़ाये बांग्लादेश के छक्के, पहले मैच मे 188 रनों से दी मात

0
321
Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी बेहतरीन मेज़बानी की बदौलत क्रिकेट टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को 188 रन से पछाड़कर मात दे दी है। भारत के गेंदबाजो के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं सके।

कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच

मेजबान टीम ने आज अपने कल के स्‍कोर छह विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम तीन 324 रन बनाकर आउट हो गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त मिल गई है। बता दें कि भारत की इस जीत के कई हीरो रहे। इसमें चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से दमदार खेल दिखाया और पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे। तो वही आठ विकेट लेकर कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बता दें बांग्लादेश की टीम को 513 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे बना नहीं सकी और केवल 324 रनों पर ही सिमित रह गई। टीम इंडिया की इस शानदार जीत में चेतेश्वर पुजारा ने भी बल्लेबाज़ो के छक्के छुरा दिये। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए ।

भारत ने पहली पारी मे बनाये इतने रन

भारत ने पहली पारी में चार सौ चार रन बनाये थे और दूसरी पारी दो विकेट पर दो सौ 58 रन बनाकर घोषित कर दी थी। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के बाद कह सकते है कि यह कुलदीप यादव के करियर का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने भी इस मैच में शतक जड़ा। जबकि अक्षर पटेल ने पांच और सिराज ने 4 विकेट लिए। बता दें कि बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी।

 

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here