विश्व कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, रोहित की कप्तानी में देखें किसे-किसे मिली जगह

0
91
Spread the love

नई दिल्ली। भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम घोषित कर दी है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को ही बैठक की है। रोहित शर्मा के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है।

टीम इंडिया ने विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह दी है। सैमसन और पंत आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। वे कार एक्सीडेंट के बाद से ही मैदान से दूर थे, लेकिन आईपीएल के जरिए मैदान पर वापसी की और अपनी फॉर्म को भी साबित किया। उन्हें इसका फायदा मिला। सैमसन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं और 385 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं।

शिवम-अक्षर पर बोर्ड ने जताया भरोसा

बीसीसीआई ने शिवम दुबे और अक्षर पटेल पर भी भरोसा जताया है। शिवम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वे विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं। इसके साथ-साथ फिनिशर की भूमिका भी निभा लेते हैं। शिवम दुबे ने इस सीजन के 9 मैचों में 350 रन बनाए हैं। इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। अक्षर की बात करें तो उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here