उत्तराखंड पब्लिक स्कूल प्रबंधन पर शिक्षकों ने लगाया गंभीर आरोप

0
26
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। आज नोएडा के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब स्कूल के 45 टीचर व स्टॉफ ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।शिक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक को मौके से गिरफ्तार किया।आरोप है कि शिक्षकों को वेतन देने के बाद उनसे 20 प्रतिशत पैसे वापस लिए जाते है।नहीं देने पर शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।आपको बता दे कि आज सुबह नोएडा के सेक्टर-56 के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में शिक्षकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।स्कूल के 45 टीचर व स्टॉफ ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कि स्कूल प्रबंधन
शिक्षकों को वेतन देने के बाद उनसे 20 प्रतिशत पैसे वापस लेता है।ना देने पर महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और उनसे कबाड़ी वाले कार्य करवाये जाता है।और तो और छुट्टी वाले दिन भी शिक्षकों को बुलाया जाता है व उनकी लाइव लोकेशन मांगी जाती है। आरोप है कि ये सब स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल की मिलीभगत से हो रहा है।
वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे अभिभावक संघ ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, डीआईओएस आदि को दी है।अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि नोएडा के उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में शिक्षकों को निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा है।उन्हें वेतन देने के बाद उनसे आधे वेतन को कैश में वापस देने के लिए कहा जा रहा है ना देने पर नौकरी से निकलने की धमकी दी जा रही है।स्कूल में अभिभावकों को शिक्षकों से मिलने नहीं दिया जाता।स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के मतभेद के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here