शिक्षक पर तिलक लगाकर स्कूल गई छात्रा की पिटाई करने का आरोप, किया निलंबित 

0
195
Spread the love

द न्यूज 15

राजौरी। स्कूल शिक्षा का एक ऐसा मंदिर है जिसमें न कोई धर्म होता है ओैर न ही कोई जाति हर सम्प्रदाय के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। कुछ समय से राजनीतिक दलों ने धर्म को लेकर ऐसा माहौेल बना दिया है कि शिक्षण संस्थान भी राजनीतिक का अखाड़ा बनते जा रहे हैं। कर्नाटक में एक स्कूल में हिजाब का मुददा अभी थमा नहीं कि जम्मू-कश्मीर में एक छात्रा तिलक लगाकर क्या पहुंच गई कि स्कूल के टीचर ने उसकी पिटाई कर दी। दरअसल जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में यह मामला देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि नवरात्रि के मौके पर तिलक लगाकर स्कूल पहुंचना इस छात्रा को भारी पड़ गया। तिलक लगाने की वजह से छात्रा पिटाई गई है। छात्रा के सिर, माथे चोट के निशान बताये जा रहे हैं। हालांकि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नवरात्रि के दौरान माथे पर तिलक लगाकर स्कूल पहुंचने पर उसकी नाबालिग बेटी को शिक्षक निसार अहमद ने बुरी तरह से पीटा है। लड़की के पिता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाज पर बुरा असर डालेंगी। घटना से आक्रोशित लड़की के पिता ने कहा है कि अगर धर्म के नाम पर इस तरह की घटनाएं होती रहीं तो हम लोग एक दूसरे के सर फोड़ लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here