अनुप जोशी
रानीगंज : रानीगंज सामाजिक संस्था प्रयास फाउंडेशन की ओर से अंजना स्थित निजी हॉल में टैलेंट हंट सीजन 6 का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य भर से कूल 126 प्रतिभाशाली बच्चों ने हिस्सा लिया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र साव,अर्चना साव,रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान,उपाध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,पूर्व अध्यक्ष अरुण भारतीया,ट्रेजर रूबी गढ़वाला,मनोज केसरी,बबलू सिंह तथा प्रोग्राम कमेटी के अध्यक्ष आकाश साव, श्रीजीता मल्लिक,शिवम साव,समेत प्रयास संस्था के सभी सदस्यगण मौजूद थे।
इस दौरान कार्यक्रम के बारे में संस्था के संस्थापक पिंटू गुप्ता जी ने बताया कि उनकी संस्था हर साल यह टैलेंट हंट ऑर्गेनाइज करती है जिसमें पहले अलग-अलग जगह पर जाकर ऑडिशन लिया जाता है और उसे ऑडिशन में सिलेक्ट हुए पार्टिसिपेट को ही फाइनल में परफॉर्म करने का मौका मिलता है इस कंपटीशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए फंड इकट्ठा करना होता है इस साल भी उनके संस्था ने 28 दिव्यांगजनों की मदद के लिए फंड इकट्ठा कर उनकी सहायता की।