स्वराज इंडिया ने बुराड़ी के राशन दफ्तर का घेराव कर जड़ा ताला

0
204
Spread the love

बुराड़ी में 2015 के बाद से अब तक 15000 से ज़्यादा लंबित हैं राशन कार्ड, वैश्विक महामारी, भयंकर बेरोज़गारी और कमर तोड़ महँगाई जैसे माहौल में भी जो सरकार राशन नहीं दे सकती, उस सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं, मुख्यमंत्री के दफ्तर पर भी ताला लगा देना चाहिए : नवनीत तिवारी, ज़रूरतमंदों को मुफ्त राशन जैसी मूलभूत व्यवस्था से वंचित रखना है अमानवीय कार्य : राधिका यादव

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। शुक्रवार को स्वराज इंडिया की टीम ने पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी के नेतृत्व मे बुराड़ी के राशन दफ्तर का घेराव किया और इस दफ्तर पर ताला लगा दिया, जो राशन दफ्तर जनता के राशन कार्ड नही बना सकता उसके खुलने का कोई मतलब नही है, यह केवल इस दफ्तर के कर्मचारियों के चाय नाश्ता करने का अड्डा बना हुआ है।
वार्ड नं. 7 की प्रत्याशी राधिका यादव ने कहा कि हमारे स्वराज केंद्र पर जनता की काफी शिकायत आती है कि उनके राशन कार्ड 2015 के बाद से नही बन रहे है और रोज़ राशन दफ्तर के चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नही की जाती। जनता को मुफ्त राशन जैसी मूलभूत व्यवस्था न देना इस केजरीवाल सरकार द्वारा बहुत बड़ा अमानवीय कृत्य है, पानी की तरह विज्ञापनों पर जनता का सरकारी खज़ाना लुटाने वाली सरकार गरीब जनता को मुफ्त राशन नही दे पा रही है।
पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नवनीत तिवारी ने कहा की वैश्विक महामारी, भयंकर बेरोज़गारी और आसमान छूती महँगाई के इस माहौल में केजरीवाल सरकार नए राशन कार्ड न बना कर जनता के साथ बड़ा अन्याय कर रही है, हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन को भी चिट्टी लिखी है और जल्द से जल्द बुराड़ी की जनता के लंबित राशन कार्ड बनाने की मांग की है, जो सरकार इतने खराब माहौल मे भी जनता के राशन कार्ड बनवाने, उन्हें मुफ्त राशन दिलाने की तरफ कोई ध्यान नही दे रही है, ऐसी निकम्मी सरकार को बने रहना का कोई हक नही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के दफ्तर पर भी ताला लगा देना चहिए।
इस आंदोलन में मिथिलेश पांडेय, जतिन गुप्ता, पूजा, लक्ष्मी, चंद्रशेखर यादव, सुनील मिश्रा, राकेश चौधरी, नीलेश झा ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here