शिवाजीनगर।
प्रखंड में गांधी स्मारक दामोदर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बल्लीपुर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न कोचिंग सेंटर स्कूल से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना और उन्हें कदाचार मुक्त परीक्षा वातावरण में प्रतिस्पर्धा का अनुभव कराना था। खास बात यह रही क़ी प्रतियोगिता को कदाचार मुक्त तरीके से आयोजित किया गया परीक्षा में कुल 50 अंक निर्धारित थे। जिसमें विभिन्न सामान्य ज्ञान के इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य और अन्य शैक्षिक विषयों से प्रश्न पूछे गए जिसका परिणाम 9 मार्च को घोषित किए जाएंगे, और इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 20 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजक छात्र नेता अमृत झा और पत्रकार आशुतोष झा ने बताया
सभी छात्र-छात्राओं के बीच परिणाम का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि टॉप 20 में आने वाले छात्रों को पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि यदि छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। इस दौरान मौके पर महेंद्र नारायण चौधरी,अभी झा,मोहित झा,प्रत्यूष झा, वैभव राय सहित सैकड़ों अविभावक मौजूद रहे है।