Surajkund Mela 2023: शुरू हो चुका है, जाने कैसे होगा खास मेला इस बार ?

0
260
Surajkund Mela 2023
Vice President Jagdeep Dhankar at inauguration of Surajkund Mela 2023
Spread the love

Surajkund Mela 2023: 3 फरवरी से 36वां सूरजकुंड इंटरनैशनल क्राफ्ट मेला, सुबह 10:30 बजे से शुरु हो चुका है। यह मेला 19 फरवरी तक चलेगा ।

हालांकि इस मेले का औपचारिक उद्‌घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, करीब शाम 4 बजे करेंगे । उपराष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय राज्यमंत्री और फरीदाबाद के विधायक कृष्णपाल गुर्जर भी साथ रहेंगे ।

क्या कुछ है खास इस साल ?

इस साल, मेले में 40 से अधिक देशों की भागीदारी रहेगी । शंघाई कॉरपोरेशन से जुड़े देशों को पार्टनर नेशन बनाया गया है, जबकि नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्य थीम स्टेट हैं।

सूरजकुंड मेले की सुरक्षा में करीब 3000 से अधिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है । मेले में सुरक्षा के लिए 350 से अधिक CCTV कैमरा लगाए गए हैं।

बच्चों के लिए फिर से अम्यूजमेंट पार्क तैयार किया गया है। मेला परिसर में पॉलीथिन पर पूरी तरह से बैन है।

रोज शाम 6:30 बजे बड़ी चौपाल पर कल्चरल इवेंट होगा। स्कूली छात्रों के लिए 25 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी।

विडियो देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए : आज से शुरू Surajkund Mela जाने क्या है खास ?

 

कैसे करें टिकट बुक ?

टिकट बुक करने के लिए, आप online और offline दोनो माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं । आप बुक माय शो के ज़रिए टिकट खरीद सकते हैं ।

सामान्य दिनों में टिकट 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये का मिलेगा। हरियाणा टूरिज्म प्रमुख सचिव MD Sinha ने बताया कि ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को छूट भी दी जाएगी। सामान्य दिनों में 5 व वीकेंड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

टिकट काउंटर पर सीनियर सिटिजन व दिव्यांगों को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

स्कूली छात्राओं के लिए आईकार्ड दिखाने के बाद एंट्री फ्री रहेगी।

सुबह 10:30 बजे से रात 8 बजे तक टिकट बिकेंगी, हालांकि भीड़ अधिक दिखेगी तो टिकटों की बिक्री रोकी जा सकती है ।

Surajkund Mela inauguration

पार्किंग स्पेस ?

मेले में पार्किंग स्पेस बढ़ाए गए हैं। पहले सात से आठ पार्किंग स्पेस होते थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर 11 कर दिया गया है। इनमें एक समय में 12 हजार से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। आप पार्किंग पास online बुक कर सकते हैं ।

कार के लिए डेली पास 200 रुपये रखा गया है। वहीं, जो लोग अधिक बार मेले में जाना चाहते हैं, उनके लिए अनलिमिटेड पास 1180 रुपये का होगा। बाइक के लिए डेली पास 75 व अनलिमिटेड पास 450 रुपये में मिलेगा।

online पार्किंग के लिए आप Park+ app का इस्तेमाल कर सकते हैं . आप, Park+ app play store ya apple store से डॉनलोड कर सकते हैं, फिर एप पर आपको location enter करना होगा vehicle को पार्क करने के लिए, पार्किंग स्पॉट चुनना होगा, और एक specific time के लिए बुक करना होगा, आप payment एप के माध्यम से कर सकते हैं ।

park + एप के साथ, BookMyShow के ज़रिए भी आप पार्किंग स्पेस बुक कर सकते हैं ।

 

कैसे पहुंचे ?

By Road

फरीदाबाद के लोग मेले में अनखीर-सूरजकुंड रोड से आ सकते हैं।

गुड़गांव से आने वाले लोग गुड़गांव बस अड्डे से सीधा बस ले सकते हैं या अपने वाहन से गुड़गांव-फरीदाबाद रोड से मेले तक आ सकते हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से आने वाले लोग प्राइवेट कैब लेकर मेले में आ सकते हैं। एयरपोर्ट से मेला परिसर तक आने में 25 से 30 मिनट का समय लगता है।

By मेट्रो

तुगलकाबाद मेट्रो के बाद आप ऑटो व बैट्री रिक्शा लेकर 10 मिनट में मेला परिसर तक पहुंच सकते हैं । बैट्री रिक्शा मेट्रो से लेकर मेले तक 20 से 25 रुपये चार्ज करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here