हनुमान मंदिर पहुंचीं सुनीता केजरीवाल

0
84
Spread the love

सुनीता केजरीवाल कहा : हनुमान जी सबको सदबुद्धि दें!

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पूरे देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है और इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची। इस मौके पर उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि हनुमान जी सभी लोगों को सद्बुद्धि दें और सभी के साथ उनके भी कष्ट दूर करें।

बता दें, इससे पहले सुनीता केजरीवाल हर वर्ष अरविंद केजरीवाल के साथ हनुमान जयंती पर दर्शन के लिए आती रही है और इस बार केजरीवाल के जेल में रहने की वजह से वह अकेले पहुंची है। उन्होंने बजरंगबली के दर्शन किए और दिल्ली की सुख शांति और केजरीवाल की रिहाई की मन्नत मांगी है।

बातचीत के दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सभी खास मौकों पर इसी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आते थे। फिलहाल वो जेल में हैं। आप पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सुनीता भगवान की पूजा करती नजर आ रही हैं। पोस्ट में लिखा है कि हनुमान जयंती के अवसर पर सुनीता केजरीवाल जी ने आज कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की कि हनुमान बाबा सबको सद्बुद्धि दें, सबके कष्ट दूर करें और मेरे भी। सर के साथ जल्द ही आऊंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here