उत्साहित दिखे कांग्रेसी कार्यकर्ता
वैशाली। मोहन कुमार सुधांशु। पटना से मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में वैशाली जिले के गोरौल मे कौंग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार के प्रभारी कृष्णा अल्लाबरु एंव महिला कौंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा , पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार पासी एंव प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को सुवे के पूर्व मंत्री वीणा शाही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोरौल स्थित हरशेर चौक पर कांग्रेसकर्मियों ने जोरदार स्वागत किया। कौंग्रेस जिंदाबाद,राहुल-, सोनिया जिंदाबाद के नारों के साथ फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । श्री अल्लाबरु ने गाड़ी से बाहर निकल कार्यकर्ताओं का स्वागत स्वीकार करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैंं । कार्यकर्ता पर ही पार्टी चलती है । उन्होंने आगे कहा कि आज देश किस परिस्थिति से गुजर रही है किसी से छिपी नहीं है । मंहगाई , वेरोजगारी चरम पर है । याद करें कौंग्रेस शासन की , क्या इसी तरह की वेरोजगारी एंव मंहगाई थी । बिहार में अपराध उद्योग चल रहा है । आने वाले विधान सभा चुनाव में आप लोगों को क्या करना है खुद समझ गए होंगे कहने की जरूरत नहीं। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष राजकिशोर चौधरी, पंकज श्रीवास्तव, संजय सिंह,संजीव कुमार, मो दाऊदी, मो इरशाद अहमद, विजय कुमार यादव, अजय सिंह, पूर्व मुखिया रामकरण राय , शंभु पांडेय,वरिष्ठ नेता धर्मराज,चंचल सिंह, अजीत कुमार बबलु , गुड्डू जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे ।