दिल्ली एनसीआर में महसूस किये गए तेज़ भूकंप के झटके

दिल्ली एनसीआर में महसूस किये गए तेज़ भूकंप के झटके भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई गयी है। भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान के फैज़ाबाद में बताया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर गुरुवार को भूकंप के तेज झटकों से दहल उठे। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में रहा, जिसकी तीव्रता 6.1 आंकी गई। भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर के अलावा भारत में भी महसूस किए गए। अब तक जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

राजधानी दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोगों के बीच खलबली मच गई और लोग अपने घरों से बाहर आ गए। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में दोपहर करीब 2 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके बाद दफ्तरों में काम कर रहे लोग बाहर निकले और घरों में छिपे लोग सुरक्षित जगह ढूंढने लगे। प्रशासन फिलहाल स्थिति की समीक्षा कर रहा है और उसने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी सर्विसेज को अलर्ट पर रखा गया है।

भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने अनुभव साझा करने लगे। कई लोगों ने बिल्डिंगों और घरों में हिलते पंखों के वीडियोज शेयर किए। इसके अलावा अफरा-तफरी के भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। #Delhiearthquake हैशटैग भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *