बंगाल के डॉक्टरों की हड़ताल अतार्किक : रघु ठाकुर

0
30
Spread the love

 द न्यूज 15 ब्यूरो 

नई दिल्ली। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पिछले 10 दिनों से फिर से जारी है ।अब वे कह रहे हैं कि उन्हें सीबीआई का आरोप पत्र स्वीकार नहीं है ,पारदर्शी जांच हो , जबकि पहले उनकी मांग सीबीआई जांच की थी और सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
उन्होंने कहा कि देश में आम धारणा यह बन रही है कि पश्चिम बंगाल के चिकित्सक अब गैर जरूरी हड़ताल पर हैं और राजनीतिक समूहों के स्वार्थों के शिकार हो रहे हैं। कानून के अनुसार चार्जशीट पेश होने के बाद अदालत स्वत भी आवश्यक निर्देश दे सकती है ।

रघु ठाकुर का कहना है कि जूनियर डॉक्टरों को चाहिए कि वह अदालत में जाकर अपना पक्ष रखें, तथा उनके अनुसार पारदर्शी जांच का क्या स्वरूप है सार्वजनिक करना चाहिए , परंतु इसके बजाय अब उन्होंने हड़ताल को फिर शुरू कर दिया है। बंगाल के आमजन की पीड़ा के बारे में भी उन्हें सोचना चाहिए।  सुप्रीम कोर्ट से भी अनुरोध है कि वह स्वत संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करें और उचित निर्देश दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here