प्राथमिकी दर्ज कराते हुए की जाएगी अग्रतर कार्रवाई।
गड़बड़ी में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल : पुलिस अधीक्षक।
सीएमआर आपूर्ति में शिथिलता को लेकर डीएम एवं एसपी ने अख्तियार किया कड़ा रुख।
15 सितंबर तक लंबित सीएमआर आपूर्ति करने की है अंतिम डेड लाइन।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से की गयी सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा।
बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। सीएमआर लंबित रखने वाले एवं गड़बड़ी करने वाले पैक्सों, मिलरों को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निमित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमआर आपूर्ति लंबित रखने वाले, गड़बड़ी करने वाले पैक्सों, मिलरों के विरूद्ध अब सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में डिफॉल्टर को बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने कहा कि सीएमआर आपूर्ति में गड़बड़ी में शामिल व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बीसीओ वाइस सीएमआर आपूर्ति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सख्त हिदायत दी कि लक्ष्य के अनुरूप 15 सितंबर तक सीएमआर आपूर्ति नहीं कराये जाने की स्थिति में उनके विरूद्ध भी कठोर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। ऐसे प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध प्रपत्र-क गठित करते हुये अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम संजय सिन्हा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सहित जिले के सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।