बुलेरों गाड़ी में दो जिंदा जले हुए नर कंकाल मिलने से हड़कंप,बजरंग दल पर आरोप

0
207
Spread the love

हरियाणा के भिवानी से एक बेहद ही इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरसअल यहां पर जले हुए और जुनैद और नासिर के रूप में हुई है।एक बुलेरों गाड़ी में दो जिंदा जले हुए नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इनकी पहचान नासिर  हैं। जो कि राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले है। परिवार का आरोप है कि बजरंग दल वालों ने उन्हें किडनैप करके जिंदा जला दिया। बुरी तरह जली गाड़ी के भीतर दोनों के शव कंकाल बन चुके थे। हालांकि अभी तक हरियाणा पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। मृतक जुनैद के भाई जाफर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई जुनैद गांव के ही रहने वाले नासिर के साथ बोलरो से भरतपुर के गांव पीरुका जोथरी गए थे। जहां रास्ते में बजरंग दल और गोरक्षक दल ने उनका अपहरण कर लिया और उन्हें पीरुका गांव के जंगल में ले गए। वहा दोनों को बुरी तरह पीटा गया जिसके बाद वो दोनों को बेहोशी की हालत में हरियाणा के लोहारू ले गए और वहां बोलरो के अंदर उन्हें जिंदा जला दिया। मृतक जुनैद के भाई जाफर ने इसके लिए बजरंग दल के गोरक्षा विभाग के प्रांत संयोजक मोनू नूंह और श्रीकांत और लोकेश सिंगला सहित आठ से दस लोगों को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here