अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच विवाद के बाद दो गुटों में झड़प, कई घायल
पटना। बिहार की राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में रविवार देर शाम बवाल हो गया। मंदिर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच चल रही खींचतान के बीच दो गुट आमने-सामने आ गए, जिससे भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन और युवा शिष्यों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराने की कोशिश की। कोतवाली के लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंदिर में अधिकार को लेकर मंदिर प्रशासन और युवा शिष्य आपस में भिड़ गए।
इस घटना में घायल हुए युवा शिष्यों ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि मंदिर आस्था का स्थान है। यहां इस तरह की घटना निंदनीय है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।