दिल्ली में एक बार फिर SSC परीक्षार्थियों का धरना

0
161
Spread the love

देश के कई राज्यों से एग्जाम पेपर लीक की खबरे आती रहती है। जिससे परीक्षार्थियों को कई समस्याएं होती है। ऐसी ही एक खबर दिल्ली से आई है। जहां ssc ऑफिस के बाहर परीक्षार्थियों ने बीते दिन धरना प्रदर्शन किया। ये धरना इस बात को कहते हुए दिया गया कि जब डिक्टेशन का वक्त आया उस वक्त स्पीकर खराब थे। जिससे परिक्सार्थियो को आवाज समझ नहीं आ रहीं थी। जिससे उन्हें लिखने में भी दिक्कत हो रही थी। ये धरना दिल्ली के लोधी रोड स्थित cgo complex के ssc ऑफिस और नोएडा sec 62 के एग्जाम सेंटर के बाहर हो रहा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here