‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ लगातार मचा रही है धमाल

0
299
लगातार मचा रही है धमाल
Spread the love

लॉस एंजिल्स| सिनेमाघरों में सिर्फ तीन दिनों में ही, ‘स्पाइडर-मैन नो वे होम’ पहले ही 2020 और 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने उत्तर अमेरिका में 4,336 सिनेमाघरों से 253 मिलियन डॉलर की कमाई की है। ‘वैराइटी’ ने कहा, “यह महामारी के समय में किसी भी फिल्म का आसानी से सबसे अच्छा घरेलू ओपनिंग वीकेंड था। इस सप्ताहांत से पहले, कोई भी अन्य कोविड-युग की फिल्म इतना अच्छा नहीं कर पाई थी।”

वैराइटी के अनुसार, सबसे बड़ी घरेलू शुरूआत, पहले सोनी की कॉमिक बुक सीक्वल, ‘वेनम: लेट देयर बी कार्नेज’ से हुई थी, जिसने अपनी शुरूआती रिलीज में 90 मिलियन डॉलर कमाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here