डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचार सँघर्ष से सपा कार्यकर्ता लें प्रेरणा : जाकिर हुसैन

0
41
Spread the love

बिजनौर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी व समाजवादी विचारधारा के पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनको पुष्प अर्पित कर कार्यकर्त्ताऔ नें श्रद्धांजलि दी जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन नें कहा की
डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर कि देश की आजादी में उनके द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध भूमिगत आंदोलन का नेतृत्व किया गया तथा देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद आजाद भारत में जनता के हित के लिए समाजवादी विचारधारा के साथ अनेक आंदोलन छेड़ कर जन आंदोलन के नायक कहलाए।
डॉ राम मनोहर लोहिया के विचार और संघर्ष से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा ले!विचार गोष्टी का संचालन प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू नें किया जिसमे वरिष्ठ नेता हाजी जावेद राईन,डा इरफ़ान मालिक राजेश गोयल,सुभम पाल, महमूद कस्सार,जाकिर चौधरी,तसलीम अहमद,महेश प्रशाद,लाल सिंह कश्यप,सुभाष विश्कर्मा,अब्दुल वहाब,नईम अहमद,मौ कामिल आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here