अहमदाबाद। सोशल एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ के घर शनिवार को एटीएस की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उनके मुंबई स्थित आवास पर उनके एनजीओ पर दर्ज के केस के सिलसिले में हुई है। पुलिस उन्हें सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले गई।
दरअसल केंद्रीय गृह ,मंत्री अमित शाह ने एक एजेंसी को इंटरव्यू देते 2002 के गुजरात दंगों को लेकर पुलिस को आधारहीन जानकारी देने का आरोप लगाया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 2002 के गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका को ख़ारिज कर दिया था।
कोर्ट ने जकिया जाफरी द्वारा लगाए गए बड़ी साजिश के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि जाकिया की अर्जी में मेरिट नहीं है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने याचिकाकर्ता जाकिया जाफरी की भावनाओं का शोषण किया है। जकिया दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही एटीएस की टीम तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची थी।