करनाल, (विसु)। लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन कल रात्रि को मानवता की भलाई के लिए एक डेंगू पेशेंट को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक बार फिर प्लेटलेट्स दान किए अब तक दिनेश बक्शी कुल 80 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके है। जब से डेंगू शुरू हुआ है तब से अब तक दिनेश बक्शी कुल 05 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके है। 19 अक्टूबर,3 नवंबर 6 नवंबर वा 11 नवंबर को इससे पहले प्लेटलेट्स दान कर चुके है। बक्शी ने कहा कि ब्लड डोनेशन के साथ साथ प्लेटलेट्स व प्लाज्मा डोनेशन के लिए भी आगे आए युवा ये प्रोसीजर लम्बा जरूर है लेकिन इसको आप महीने में 2 बार कर सकते है। यदि आपका hb ओर प्लेटलेट्स काउंट अच्छा है तब आप 72 घंटे बाद भी प्लेटलेट्स डोनेट कर सकते है। दिनेश बक्शी ने आगे कहा कि युवा नशे की छोड़कर रक्तदान,प्लेटलेट्स दान व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में आगे आए। लड़ाई झगड़ों में खून बहाने से अच्छा अपना खून किसी की नशों में दौड़ाए दुवाएं मुफ्त मिलेगी।