सिंघु बॉर्डर पर शुरू हुई एसकेएम की बैठक, आंदोलन को तेज करने पर बनेगी आगे की रणनीति

0
270
रणनीति सिंघु बॉर्डर
Spread the love

नई दिल्ली, कृषि से जुड़े कई मुद्दों की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें अब आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक से ठीक पहले संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बनाई गई 5 सदस्यीय समिति की भी बैठक हुई। हालांकि बैठक के बाद बताया गया कि, सरकार की तरफ से कोई संदेश नहीं आया है और न ही हमारी किसी प्रतिनिधि से बात हुई है।

वहीं एसकेएम ने लंबित मुद्दों को हल करने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत करने के लिए अशोक धवले, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, शिव कुमार कक्काजी और युद्धवीर सिंह की पांच सदस्यीय समिति का गठन भी किया हुआ

कृषि कानून की वापसी के बाद एसकेएम ने एमएसपी की कानूनी गारंटी, बिजली संशोधन बिल की वापसी, वायु प्रदूषण बिल से किसानों के जुर्माने की धारा को हटाना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी, किसानों पर लगाए गए फर्जी मुकदमों की वापसी और शहीद परिवारों का पुनर्वास, और शहीद स्मारक आदि जैसे मुद्दे को भी शामिल कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here