सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस अफसरों की लापरवाही को लेकर एसपी अमित रंजन ने कड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पहले 12 अफसरों को लाइन हाजिर करने के बाद अब तबादले के बावजूद कांड का प्रभार नहीं सौंपने वाले 10 पुलिस अफसरों के वेतन पर रोक लगा दी गई है।
एसपी की इस कार्रवाई ने जिला पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि वे कई बार तबादले के बावजूद कांड का प्रभार अन्य पुलिस अफसरों को नहीं सौंपते हैं। एसपी रंजन ने इस पर सख्त रुख अपनाया है और कार्यवाही की है।
एसपी रंजन के अनुसार, यह कदम पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए उठाया गया है।