सावन के पहले सोमवार में शिव शक्ति

0
89
Spread the love

जन सेवा संस्था और चलो अमरनाथ संस्था द्वारा कावड़ियों के लिए सेवा प्रदान करने के शिविर का उद्घाटन

अनूप जोशी

रानीगंज- सावन के पहले सोमवार को देखते हुए सोमवार रानीगंज के शिशु बागान और मोड़ पर शिव शक्ति जन सेवा संस्था और चलो अमरनाथ संस्था की तरफ से कावड़ियों के लिए सेवा प्रदान करने के शिविर का उद्घाटन किया गया। रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता ने इस शिविर का उद्घाटन किया।

इस शिविर में कावड़ियों के लिए चाय, बिस्किट, सूजी का हलवा सहित अन्य भोजन सामग्रियां रखी गई थीं, जो कावड़िये इस रास्ते से होकर गुजर रहे थे, उन्हें यह सेवा प्रदान की गई। इस दौरान शिव शक्ति जन सेवा संस्था के रानीगंज शाखा प्रमुख तरुण बर्मन ने बताया कि आज सावन का पहला सोमवार है और इस अवसर पर कावड़ियों को सेवा प्रदान करने के लिए इस शिविर का उद्घाटन किया गया। हर सोमवार को यह शिविर लगाया जाएगा और कावड़ियों की सेवा की जाएगी।
उनके संस्था की तरफ से पिछले 7 वर्षों से कावड़ियों के लिए यह सेवा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का उद्देश्य बाबा भोलेनाथ की कृपा रानीगंज पर बनी रहे। रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता ने अन्य श्रद्धालुओं के साथ यहां पूजा अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति जन सेवा संस्था हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है और इस सेवा को प्रदान करने का उद्देश्य समाज की भलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here