अनूप जोशी
रानीगंज : रानीगंज के वार्ड संख्या 88 के ईस्ट कॉलेज पाड़ा अंतर्गत जय माता दी सपोर्टिंग क्लब द्वारा मंगलवार को शिव परिवार सहित राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ शुरु हो गई। कलश यात्रा 501 महिलाओं द्वारा बैंड बाजे के साथ ईस्ट कॉलेज पाड़ा से शुरू होकर इतवारी मोड़, दाल पट्टी मोड़,पी एन मालिया रोड होते हुए बरदही में तालाब से पवित्र जल लेकर वापस ईस्ट कॉलेज पाड़ा में आकर समाप्त हुई। महायज्ञ 9 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान रामलीला का भी आयोजन किया गया है। महायज्ञ के कार्यक्रम में प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना के साथ ही हर रोज भंडारे का आयोजन किया जाएगा और 9 जुलाई को महाभोग का आयोजन किया जाएगा। मौके पर पुरोहित प्रवीण पाण्डेय, प्रदीप साव, अजय साव, बिक्की साहा, सुनील बर्मन, जय साव, प्रमोद साव, कन्हैया साव, विक्की कोइरी समेत कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे।
इस दौरान प्रदीप साव ने कहा की हमारे क्लब की तरफ से यह महायज्ञ और रामलीला का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया है। सभी धार्मिक कार्यक्रमों में लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। कलश यात्रा में 501 महिलाओं की भागीदारी देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है। यह आयोजन हमें हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर से जोड़े रखता है।
अजय शाव ने कहा की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को बढ़ावा देना है। हम सभी को इस महायज्ञ और रामलीला से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
बिक्की साहा ने कहा की यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण अवसर है। हम सभी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आनंदित महसूस कर रहे हैं।