विश्व मलेरिया दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

0
197
Spread the love

 संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर घर हो रही दस्तक

फिरोजाबाद । जनपद में मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीएमओ कार्यालय सहित अधिकतर स्वास्थ्य केंद्रों व शैक्षणिक संस्थानों आदि पर विविध कार्यक्रम हुए। शिविर, गोष्ठी, परिचर्चा और पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए जनपदवासियों को मलेरिया के बारे में जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि मच्छरों का प्रकोप पहले सिर्फ बारिश के दौरान और बारिश के बाद दिखता था जबकि अब 2-3 महीने छोड़ दीजिए तो पूरे साल ही दिखते हैं। इसलिए आवश्यकता पड़ने पर मलेरिया रोकने के लिए अब फॉगिंग का कार्य पूरे साल चलेगा। साथ ही हमारी स्वास्थ्य टीमें सर्वाधिक मच्छर वाले इलाकों को चिन्हित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस बार विश्व मलेरिया दिवस की थीम “शून्य मलेरिया देने का समय : निवेश, नवाचार, कार्यान्वयन” है। इस थीम का उद्देश्य वैश्विक उन्मूलन लक्ष्यों को प्राप्त करने में नवाचार की ओर ध्यान आकर्षित करना और उनको जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करना है।
नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में सन 2021 में 82239 और 2022 में 98830 लोगों जांच की गईं जिसमें क्रमशः 80 और 107 मरीज मिले। इस वर्ष अब तक 28375 लोगों की जांच की गई है। इसमें अभी तक कोई भी मरीज मलेरिया ग्रस्त नहीं मिला है।
जिला मलेरिया अधिकारी एस पी गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में संचालित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट कराया जा रहा है। एंटी लार्वा का छिड़काव तथा फागिंग भी कराया जा रहा है। इस कार्य में नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया की जांच व उपचार की सुविधा जिला मुख्यालय के अलावा सभी सीएचसी/पीएचसी पर उपलब्ध है। शासन के निर्देशानुसार आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में जाकर रोगी की पहचान कर रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट (आरडीटी) किट से त्वरित जांच कर रही हैं। इसके लिए समस्त आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया गया है। जांच में मलेरिया धनात्मक पाए जाने पर जल्द से जल्द रोगी का नि:शुल्क पूर्ण उपचार किया जाएगा।

क्या करें…

मलेरिया का प्रसार मादा एनोफिलीस मच्छर के काटने से होता है।
मलेरिया से बचाव के लिए रात में सोते समयमच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।
आसपास दूषित पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए।
साफ-सफाई रखनी चाहिए। बुखार होने पर तत्काल आशा से संपर्क करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्श लें।
कूलर, गमला, टीन का डिब्बा, नारियल का खोल, डिब्बा, फ़्रिज के पीछे का डीफ्रास्ट ट्रे की सफाई हमेशा करते रहना आवश्यक है। सही समय पर निदान उपचार होने से रोगी पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here