संवेदक व विधायक ने छठ पूजा पूजन सामग्री का किया वितरण, छठ बारतियों ने दिया आशीर्वाद।

0
38
Spread the love

बिट्टू कुमार

पश्चिम चंपारण। नौतन विधानसभा क्षेत्र के हरदिया पट्टी गांव में भाजपा नेता नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा तथा स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद के द्वारा छठ पूजा पूजन सामग्री वितरण किया गया। छठवर्ती माता एवं बहनों को साड़ी, नारियल, केला, मुली, गुड़ एवं अन्य पूजन सामग्री वितरण किया गया। छठ पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक नारायण शाह तथा समाजसेवी दीपक जायसवाल ने किया। आए हुए सभी छठ बारतियों ने संवेदक नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा को आशीर्वाद तथा धन्यवाद दिया। वही स्थानीय विधायक नारायण शाह ने कहा कि यह छठ पर्व बहुत बड़ा पर्व है, यह छठ पर्व पूरे विश्व में मनाया जाता है नागेंद्र जी बहुत अच्छे दिल के व्यक्ति हैं आगे उन्होंने कहा कि इतने सारे पूजा सामग्री छठ बरतीयों के लिए दिए यह देखकर मुझे काफी अच्छा लगा इसके लिए मैं नागेंद्र जी को धन्यवाद देता हूं। इस दौरान संवेदक नागेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सबसे पहले सभी छठ बरतियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और मेरे पास जो भी शक्ति था मैं छठ बरतियों के लिए यह पूजा सामग्री बटवा दिया, अगर छठी मैया का आशीर्वाद रहा तो आने वाले समय में इससे भी ज्यादा पूजा सामग्री बटवाऊंगा मौके भाजपा नेता नीरज कुमार उर्फ बबलू, धर्मेंद्र, सोनेलाल, समाजसेवी दीपक जायसवाल तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here