जामुड़िया :(संवाददाता अनुप जोशी)एक लापता व्यक्ति का शव जंगल से बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। घटना जामुड़िया विधानसभा के श्यामला क्षेत्र के अलीनगर गांव के जंगल में घटी,सूत्रों के मुताबिक लापता व्यक्ति का नाम बलहरी गोराई और उम्र लगभग 30 वर्ष है। मालूम हो कि बलहरी गोराई जामुड़िया के श्यामला क्षेत्र के अलीनगर गांव के रहने वाले हैं, उनके परिवार में पत्नी और 11 साल की बेटी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बलहरी गोराई ने अपने निजी कारणों से एक कंपनी से कर्ज लिया था।पिछले महीने वह लोन की किस्त बाउंस हो गई। तभी उस लोन कंपनी का आदमी घर पर आ धमकाया बलहरी को इसकी चिंता थी।फिर बलहरी गोराई इसी महीने की 11 तारीख से लापता थे।उनकी गुमशुदगी की डायरी भी पांडवेश्वर पुलिस स्टेशन में रखी गई थी। जामुड़िया के श्यामला इलाके में 36 गंडा …