महल में गंदगी देख भड़क गए केंद्रीय मंत्रीः चिल्लाने लगे- जब साफ नहीं था तो क्यों बुलाया मुझे?  

0
131
Spread the love

उन्होंने पर्यटन विभाग के अफसरों से विभाग में काम कर रहे स्टाफ के बारे में भी पूछताछ की। कहा कि क्या ऐसे माहौल में यहां टूरिस्ट आएंगे। बोले- जब मेरे आने पर भी गंदगी है तो आम दिनों में यहां का माहौल कैसा रहता होगा। 

द न्यूज 15 

ग्वालियर। ग्वालियर के दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक किले को देखने पहुंचे। इस दौरान वहां गंदगी दिखने पर उनको गुस्सा आ गया। उन्होंने मौके पर ही अफसरों को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। रेड्डी जब मानसिंह महल के पास पहुंचे तो उन्हें सामने ही कूड़ा पड़ा दिखा। इस पर उन्होंने वहां मौजूद अफसरों से पूछा कि यह कूड़ा क्यों नहीं हटाया गया। कहा कि क्या मैं खुद झाड़ू लगाऊं। उन्होंने कहा कि जब यहां सफाई नहीं थी तो मुझे बुलाया क्यों। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।
उन्होंने पर्यटन विभाग के अफसरों से विभाग में काम कर रहे स्टाफ के बारे में भी पूछताछ की। कहा कि क्या ऐसे माहौल में यहां टूरिस्ट आएंगे। बोले जब मेरे आने पर भी गंदगी है तो आम दिनों में यहां का माहौल कैसा रहता होगा। कहा कि इससे यहां पर्यटन विभाग की छवि खराब होगी। अफसरों को उन्होंने निर्देश दिया कि यहां पर साफ-सफाई के लिए विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।
उन्होंने भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) के रीजनल डायरेक्टर से पूछा कि क्या सफाई कराने का पैसा नहीं है। क्या आपके पास स्टाफ नहीं है। फिर ऐसी लापरवाही क्यों है। कहा आप लोग क्या करते हैं। देखते क्यों नहीं हैं। इस दौरान सभी अफसर माफी मांगते रहे, लेकिन मंत्री जी का गुस्सा कम नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन की सफाई नहीं चाहिए। रोज सफाई होनी चाहिए।
यूक्रेन से लौटे छात्रों को फूल थमा रहे थे केंद्रीय मंत्री, कुछ ने लेने से कर दिया इंकार
जी किशन रेड्डी पर्यटन विभाग के मंत्री भी हैं। उन्होंने अफसरों से कहा कि आपके ही विभाग का मंत्री आया है और आपने उसे बुलाया है, लेकिन सफाई नहीं करवा पा रहे हैं। यह सब क्या है। हालांकि उन्होंने बाद में किले और महल की सुंदरता की तारीफ की और उसके महत्व के बारे में जानकारी ली।
जी किशन रेड्‌डी मंगलवार को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (IITTM) के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने ई-मार्केट प्लेस पोर्टल और अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में इंदौर के कलाकारों की टीम ने अहिल्या बाई पर नाटक मंचन व राजा मानसिंह तोमर कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की छात्राओं ने भारत नाट्यम की प्रस्तुति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here