अनूप जोशी
रानीगंज- रानीगंज आई हॉस्पिटल के रोटरी क्लब के सभागार में शुक्रवार को इनरव्हील क्लब ऑफ रानीगंज 2024-2025 का दूसरा स्थापना समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नई कमेटी का गठन किया गया और सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर क्लब की मैगजीन “उड़ान” का भी विमोचन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अमृता घोष और सम्मानित अतिथि मौसमी चटर्जी उपस्थित रहीं। नई कमेटी के सदस्यों का इंस्टालेशन हुआ, जिसमें जया संथालिया अध्यक्ष, अनुराधा झुनझुनवाला सचिव, नेहा अंबानी उपाध्यक्ष, स्वाती केजरीवाल और अनीशा झुनझुनवाला कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए। एडिटर अर्चिता तोडानी, आईएसओ अनीशा भुवालका और पूर्व अध्यक्ष ज्योति साव समेत क्लब के अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
जया संथालिया ने बताया कि इनर व्हील क्लब एक महिलाओं का संगठन है जो पूरे विश्व में फैला हुआ है और इसमें लाखों महिलाएं सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि इस क्लब का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है और इसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है ताकि वे अपना भरण पोषण खुद कर सकें। क्लब की विभिन्न गतिविधियों जैसे मेहंदी क्लास, सेल्फ डिफेंस क्लास और ट्यूशन की व्यवस्था का भी उल्लेख किया गया।
अनुराधा झुनझुनवाला ने कहा कि उनकी टीम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है और वे मिलकर कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। नेहा अंबानी ने सामुदायिक विकास और कल्याण के प्रति समर्पण की बात कही। स्वाति केजरीवाल ने क्लब की वित्तीय जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाने का आश्वासन दिया। अर्चिता तोडानी ने क्लब की गतिविधियों और परियोजनाओं को सही तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास करने का वादा किया।
डॉ. अमृता घोष ने इस तरह की सामाजिक संस्थाओं के समाज में महत्वपूर्ण योगदान की बात कही और नई टीम को शुभकामनाएं दीं। मौसमी चटर्जी ने इनरव्हील क्लब के नए सफर की सफलता की कामना की और अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस प्रकार, इनरव्हील क्लब ऑफ रानीगंज के नए कार्यकाल का शुभारंभ हुआ और सभी सदस्य नए जोश और उत्साह के साथ समाज सेवा में जुटने के लिए तैयार हैं।