सरैया: अस्पताल भूमि विवाद पर बैठक, उपद्रवियों के विरोध में व्यवसायी संघ के गठन का निर्णय

0
9
Spread the love

मुजफ्फरपुर। सरैया सरकारी अस्पताल के समीप भूमि विवाद को लेकर आज, 15 दिसंबर 2024 को, सरैया के व्यवसायियों और आम नागरिकों की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद पति शकील अहमद ने की। बैठक में पिछले 9 महीनों से अस्पताल की भूमि को लेकर चल रहे विवाद और भूमिदाता को भूमाफिया बताने की साजिश के खिलाफ कड़ा विरोध जताया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही सरैया व्यवसायी संघ का गठन किया जाएगा, ताकि इस प्रकार की घटनाओं का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सके। उपस्थित लोगों ने स्पष्ट किया कि अस्पताल की जमीन जितनी है, उससे अधिक पर पहले से ही अस्पताल का कब्जा है, ऐसे में विवाद खड़ा करने का कोई औचित्य नहीं है।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने उपद्रवियों के इस रवैये की निंदा की और एकजुटता दिखाते हुए कहा कि साजिशन हंगामे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बैठक ने क्षेत्र में विवाद को समाप्त करने और शांति बनाए रखने के लिए व्यवसायियों और आम नागरिकों के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

अगली बैठक में व्यवसायी संघ के गठन और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here