The News15

बे – कार हैं करोड़ों के मालिक संजय सेठ!

Spread the love

राज्यसभा चुनाव करीब आ रहे है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को अलग अलग जगह से उतर रही है इसी बीच BJP ने अपने 8 वें प्रत्याशि के रूप में मशहूर बिल्डर संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतार दिया है। 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी के तीन और भारतीय जनता पार्टी के सात प्रत्याशी पहले से ही घोषणा चुके हैं। नामांकन के अंतिम दिन संजय सेठ के आने से अब राज्यसभा का चुनाव होना तय हो चुका है ।

राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ 106.46 करोड़ रुपए से ऊपर की संपत्ति के मालिक हैं, वो 106.46 करोड़ रुपए से ऊपर की संपत्ति के मालिक तो हैं,लेक‍िन उनके पास एक भी कार नहीं है। साथ ही उनके ऊपर करीब 29 करोड़ रुपए की देनदारियां भी हैं। गुड़गांव में पांच हजार वर्ग फुट का 4.50 करोड़ रुपए के प्लाट साथ ही लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में फ्लैट, मकान और कोठी भी हैं।

गुरुवार (15 फ़रवरी) को नामांकन के साथ जो शपथ पत्र दाखिल हुआ, उसमें संजय सेठ ने खुद की 68.25 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति दिखाई है। इसमें 12.50 करोड़ की चल और 55.75 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके पास 10,13,275 रुपए नकद हैं। साथ ही संजय सेठ की पत्नी के पास के 16.91 करोड़ की चल व 21.30 करोड़ की अचल संपत्ति है। संजय के पास 21.83 लाख व पत्नी के पास 1.85 करोड़ रुपये के जेवर हैं। उनके ऊपर 26.49 करोड़ व उनकी पत्नी के ऊपर 2.46 करोड़ रुपए की देनदारियां भी हैं।