The News15

संजय राउत ने ED को ललकारा, हिम्मत हो तो मेरे घर आओ, आखिर तक लड़ूंगा 

Spread the love

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने संजय राउत द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया। सोमैया ने कहा कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं

द न्यूज 15 
मुंबई । महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं, उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को चेतावनी देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो वे उनके घर आएं। संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं नंगा आदमी हूं, आखिर तक लड़ूंगा। कितना भी फंसाने की कोशिश कर लें, मैं डरने वाला नहीं हूं।”
संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा, “कुछ बीजेपी नेता मुझसे दिल्ली में मिले थे और उन्होंने कहा कि सरकार गिराने में हमारी मदद करो वरना राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देंगे।” संजय राउत ने कहा, “आप मुझे बताइए कि क्या ईडी के पास कोई काम नहीं है, जो हम जैसे मिडिल क्लास लोगों के पीछे पड़े हैं। ठीक है, पड़ना है तो पड़ लीजिए, लेकिन आपने गलत आदमी से पंगा लिया है, आपने शिवसेना से पंगा लिया है।”
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र भाजपा ने हरियाणा के एक दूधवाले एस नरवर के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का काम किया जिसके चलते 5 साल में 7000 करोड़ का मालिक हो गया। राउत ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, किरीट सोमैया समेत महाराष्ट्र भाजपा के कई नेताओं पर हमला बोला।
तो बाबरी के बाद शिवसेना का होता प्रधानमंत्री- संजय राउत का दावा, ठाकरे के ‘अवसरवादी हिंदुत्‍व’ पर फडणवीस का पलटवार; कहा- तब शिवसेना पैदा भी नहीं हुई थी
शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस के सीएम रहते महाराष्ट्र में सबसे बड़ा घोटाला हुआ था। उन्होंने कहा कि महा आईटी घोटाला 25 हजार करोड़ का था। उन्होंने फडणवीस पर बिना टेंडर के कॉन्ट्रैक्ट देने का आरोप लगाया। इसके अलावा संजय राउत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर आरोप लगाया कि पीएमसी बैंक घोटाले के मास्टरमाइंड के साथ उनका आर्थिक लेनदेन हुआ है।
किरीट सोमैया ने संजय राउत के आरोपों को किया खारिज : दूसरी तरफ, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। साथ ही किरीट सोमैया ने मुंबई में कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र आवंटित करने में हुए कथित ‘घोटाले’ की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।