हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर संयुक्त किसान मोर्चा का डीएम कार्यालय पर चल रहा धरना हुआ समाप्त

ग्रेटर नोएडा। किसान मोर्चा की समन्वय समिति हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट की समीक्षा कर आंदोलन की रणनीति बनाकर घोषणा करेगी। किसान मोर्चा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर आज नौवे दिन प्रशासन ने सभी मुद्दों पर मीटिंग मिनट बनाते हुए समय सीमा के अंतर्गत समाधान का आश्वासन देते हुए और हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सौंपते हुए किसानों की मांग को पूरा किया। उसके बाद किसान मोर्चा ने डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर चल रहे धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया।


आज धरने के अध्यक्षता किसान परिषद के नेता जयप्रकाश आर्य ने की धरने का संचालन जगबीर नंबरदार और वीर सिंह नागर ने किया। धरने पर जय जवान जय किसान मोर्चा अखिल भारतीय किसान सभा भारतीय किसान परिषद कृषक शक्ति किसान एकता संघ किसान संघर्ष समिति ऐछर किसान यूनियन महात्मा टिकैत की समन्वय समिति ने बैठकर कलेक्ट्रेट पर धरने की मांगों के पूरा होने के उपलक्ष में धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया साथी फैसला लिया कि जल्दी ही मीटिंग बुलाकर हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी और आगे के आंदोलन के रणनीति बनाकर घोषणा की जाएगी।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने आज नौवे दिन धरने को संबोधित करते हुए की किसान आंदोलन हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के मकसद से शुरू किया गया था जिसमें एनटीपीसी के किसानों की समिति के गठन के संबंध में रोजगार के संबंध में एवं जिले में डीएमआईसी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे हाइटेक सिटी असल हाइटेक सिटी आदि सभी प्रोजेक्ट के सक्षम अधिकारियों के साथ एक महीने के अंदर उनकी समस्याओं को निराकरण के लिए डीएम साहब के हस्तक्षेप से बातचीत कराई जाने का लिखित में आश्वासन लिया गया है। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने संबोधित करते हुए कहा की लड़ाई आर पार की थी विधायक और सांसद हाई पावर कमेटी सार्वजनिक करने में नाकाम साबित हुए। जय जवान जय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से यह कहकर इंकार कर दिया था की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इस चुनौती को संयुक्त किसान मोर्चा ने स्वीकार करते हुए 14 अक्टूबर को रात दिन के धरने की शुरुआत की जिसमें दिन प्रतिदिन संगठन और लोगों की संख्या जुड़ती चली गई शासन और प्रशासन ने किसानों के बढ़ते दबाव के कारण रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया। किसान संघर्ष समिति ऐछर के अध्यक्ष बृजेश भाटी ने कहा कि यह लड़ाई की शुरुआत है सभी संगठन मिलकर समीक्षा करेंगे और आगे के आंदोलन की जल्दी ही घोषणा की जाएगी आंदोलन बड़ा होगा। किसान एकता संघ के नेता सोरेन प्रधान ने कहा कि हम किस मोर्चा के साथ में हैं कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान ने कहा की गौतम बुध नगर का किसान जाग चुका है आंदोलन अपने निर्णायक दौर में है सफलता प्राप्त करके ही खत्म होगा। किसान यूनियन कृषक शक्ति के नेता जितेंद्र भाटी ने कहा की हर कीमत पर आंदोलन के उसके अंतिम परिणाम तक पहुंच कर ही हम लोग दम लेते हैं कलेक्ट्रेट पर रिपोर्ट की मांग को लेकर कर हम लोग आए थे जिसमें हमें पूरी सफलता मिली है रिपोर्ट की समीक्षा कर आगे के आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील प्रधान और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक चोटी वाला ने किसानों का समर्थन करते हुए आगे भी आंदोलन में साथ रहने की घोषणा की। इस मौके पर निरंकार प्रधान, निशांत रावल, सुधीर रावल, भोजराज रावल ,शांति देवी, गीता देवी, हृदय शर्मा, अजब सिंह भाटी, सचिन भाटी एडवोकेट, विरेद्र राघव, मुकेश राणा, जितेंद्र राणा, करण राघव, पंकज खारी, नितिन राणा, सतबीर यादव, गबरी यादव, ओम दत्त पंडित जी, भीम सिंह, अजी पाल भाटी, सुंदर प्रधान पप्पू ठेकेदार, मनोज प्रधान, मनवीर खानपुर, सूल यादव बुधपाल यादव सतबीर यादव, मास्टर राजवीर सिंह, सतपाल खारी, गंगेश्वर दत्त शर्मा,धर्मेंद्र भाटी, अशोक भाटी, प्रशांत भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, मोहित भाटी, मोहित यादव, मोहित नागर, बाबा रंगलाल भाटी, जयप्रकाश आर्य और अनूप राघव ,गोपाल शर्मा, विक्रम भारती, जगत प्रधान संजय शर्मा, जयवीर प्रधान, सोनू पहलवान, नीरज गुर्जर, कंवरपाल प्रधान, सचिन एडवोकेट, जोगेंद्र देवी, रईसा, बेगम तिलक, चंदा बेगम, आशा यादव, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, रीना भाटी, संतोष, सविता, रीता, गीता, सुनीता महिला पुरुष शामिल रहे।

  • Related Posts

    गांधीवाद आज के समय में केवल एक विचारधारा नहीं बल्कि वैश्विक समस्याओं का समाधान भी प्रस्तुत करता हैं : प्रोफेसर आचार्य नंद किशोर

    मोती लाल नेहरू सांध्य कॉलेज के गांधी स्टडी सर्कल ने ” नवउदारवादी विश्व – व्यवस्था के संकट का गांधीवादी विकल्प ” पर कराया एक दिन का अंतरराष्ट्रीय सेमिनार   नई…

    चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात

    ऋषि तिवारी पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया; बॉबी देओल, रवीना टंडन, राज बब्बर और कई अन्य ने संस्कृति और…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

    गया में ‘नीले ड्रम’ वाली साजिश का खुलासा

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    गया में ‘नीले ड्रम’ वाली साजिश का खुलासा

    शादी से पहले दूल्हा फरार, दुल्हन की आत्महत्या की कोशिश

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    शादी से पहले दूल्हा फरार, दुल्हन की आत्महत्या की कोशिश

    विवाहेत्तर संबंध के शक में युवक ने की खुदकुशी

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    विवाहेत्तर संबंध के शक में युवक ने की खुदकुशी

    पश्चिम चंपारण में अजय कुमार के घर घुसा 12 फीट लंबा किंग कोबरा

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    पश्चिम चंपारण में अजय कुमार के घर घुसा 12 फीट लंबा किंग कोबरा

    अलकतरा के ड्रम में कूदे ‘बिहार वाले बाबा’

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 0 views
    अलकतरा के ड्रम में कूदे ‘बिहार वाले बाबा’