Site icon

Samajwadi Party : हर सुख सुविधा सहित कस्बा जलालाबाद मे सर्वजन का होगा विकास : मलक

जलालाबाद (शामली)। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष चौधरी वाज़िद अली जाट के नेत्रत्व मे शुक्रवार की शाम नगर कार्यकारिणी की ओर से युवा साथियों द्वारा सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक (प्रत्यासी अध्यक्ष नगर पंचायत जलालाबाद सपा शामली )का हजारो समर्थकों सहित काला वाला नई कालोनी मे बच्चे,ओर बुजर्गो युवा पीढी द्वारा स्वागत कर पूर्णरूप से जन-समर्थन दिया। जनसमर्थन मे बोलते हुये अब्दुल गफ्फार मलक ने कहा कि कस्बावासियो को छोटे से छोटे समाज को भी बारातघर ओर धर्मशाला ,महिलाओ के लिए अस्पताल एवम सरकारी सुविधाओं को कस्बे के लिये सर्वप्रथम वरीयता होगी,आपसी भाईचारे की ताकत को बढाने के लिये वाद विवाद का निपटारा आपसी तालमेल द्वारा कराया जायेगा।हामिद चौधरी राईन(मरहूम हाजी मतलूब चौधरी )शकील तेली,यूनुस मलिक,इसरार तेली,गुफरान सलमानी,दीपक सैनी,अनुज सैनी,गोरव कोरी,मोहित कोरी,सूरज ,मुनीर,सूफियान , अब्दुल्ला खान ,नसीम खान मंसूबा चौधरी, सादिक चौधरी खुर्शीद मंत्री, अब्दुल करीम मंसूरी लील्ला मलिक ,नूरूल चौधरी इलियास राजा, इश्तियाक मंसूरी मतलूब मंसूरी ,इस्लामू चौधरी,सत्तार चौधरी,सलीम चौधरी, इरफान मलिक, फरीद मलक,सावेज, हाजी सईद कुरैशी ,शकील कुरैशी ,जावेद कुरैशी, शमशाद मलक,सुक्का मलक, मकबूल मलक, आजम मंसूरी आदि।

Exit mobile version