The News15

समाजवादी पार्टी ने संगठन के झंडे बांटे

संगठन के झंडे बांटे
Spread the love

नोएडा : आज झुंडपुरा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नोएडा विधानसभा की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में समाजवादी पार्टी के झंडा वितरण किए गए 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक झंडा लगाओ अभियान चलाया जाएगा संगठन को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बूथ स्तर कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों एवं पार्टी समर्थकों के घरों एवं वाहनों साइकिल मोटरसाइकिल कार पर सपा का झंडा लगाना सुनिश्चित किया गया है यह कार्यक्रम नोएडा विधानसभा मे लगातार चलाया जाएगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए देवेन्द्र गुर्जर अध्यक्ष नोएडा विधानसभा ने कहा की भाजपा के संकल्प पत्र में टेबलेट स्मार्ट फोन लैपटॉप नौजवानों को सालाना 18 करोड रोजगार देगी15 लाख सभी के खातों में आयेंगे किसानो की आय दोगुनी होगी सभी वादे झूठे साबित हुए करोना कैसे भूल जायेगा,वो गंगा में तैरती लाशों को कोन भूल जायेगा नौटबंदी, महंगाई की मार झेल रही है जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी सबको न्याय मिलेगा
समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का संकल्प लिया मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर चुनावी तैयारियों में जुट जाएं। अखिलेश यादव सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं वरिष्ठ सपा नेता देवेन्द्र अवाना ने कहा की किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है यह सरासर भाजपा सरकार की नाकामी है सरकार किसानों की जायज मांगों को दबाने का काम कर रही है यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है जनता का विश्वास खो चुकी है सरकार में आम लोगों का मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है सरकार पूंजीपति और धन्ना सेठों के इशारे पर किसान और मजदूरों का शोषण कर रही है किसान मजदूर नौजवान आज सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर है और तानाशाही सरकार अपनी मनमानी पर उतारू हैं ।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता देवेन्द्र अवाना, देवेन्द्र गुर्जर अध्यक्ष नोएडा विधानसभा,अरूण यादव महासचिव नोएडा विधानसभा, कर्मवीर अवाना उपाध्यक्ष, रविन्द्र यादव सचिव नोएडा विधानसभा, वरिष्ठ नेता नरेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ नेता रामवीर यादव सन्नी गुर्जर, सतवीर गौतम उपाध्यक्ष रमेश चौधरी,,मनोज अवाना, हेमन्त अवाना, गौरव अवाना, मोहम्मद यामीन,आदि उपस्थित रहे ।