शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया नमन

0
6
Spread the love

समस्तीपुर। आज इंकलाबी नौजवान सभा ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर छात्र युवा हुंकार मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, कार्यालय सचिव राहुल राय, महेश कुमार, रोहित कुमार, मधुकर कुमार, गौरव कुमार, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, सुरेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार और भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान समेत कई युवा शामिल हुए।

भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक:

मार्च के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह सिर्फ एक क्रांतिकारी नहीं थे, बल्कि वे समाजवादी भारत का सपना देखने वाले दूरदर्शी विचारक थे। उनका बलिदान केवल गुलामी से मुक्ति के लिए नहीं, बल्कि समानता, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा के लिए था।

वर्तमान सरकार पर साधा निशाना:

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज जब भाजपा और मोदी सरकार लोकतंत्र, संविधान और नागरिक अधिकारों को कुचल रही है, जब अडानी-अंबानी देश के संसाधनों को लूट रहे हैं, तब भगत सिंह के विचारों को अपनाना और उनकी राह पर चलना और भी जरूरी हो गया है।

इंकलाब जिंदाबाद के नारे गूंजे:

मार्च के दौरान “इंकलाब जिंदाबाद” और “साम्राज्यवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और युवाओं से जागरूक होकर सामाजिक न्याय की लड़ाई में शामिल होने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here