स्कूलों में छात्रों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति पर हेड मास्टरों का कटेगा वेतन

0
65
Spread the love

50 फीसदी से कम उपस्थित होने पर हर शाम डीईओ कार्यालय में एचएम की लगेगी हाजिरी

राम विलास

राजगीर।स्कूलों के निरीक्षण में छात्रों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति होने पर संबंधित विद्यालय के हेड मास्टर के उस दिन का वेतन काट लिया जाएगा। साथ ही 50 फ़ीसदी उपस्थिति सुनिश्चित होने तक प्रतिदिन शाम 5:00 बजे डीईओ कार्यालय में हेड मास्टर की हाजिरी लगेगी। स्कूल में 75 फ़ीसदी से अधिक छात्रों की उपस्थिति आवश्यक किया गया है।

डीईओ राजकुमार द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस आशय का आदेश दिया गया है। विभाग द्वारा पत्र जारी निर्देश का अनुपालन सत प्रतिशत करने के लिए कहा गया है। रूटिंन के अनुसार वर्ग कक्ष संचालन, मिशन दक्ष के बच्चों की पढ़ाई तथा विशेष कक्षा संचालन में सभी शिक्षकों का उपयोग, जिस विषय में नामांकन नहीं है अथवा कम बच्चे हैं।

उसके शिक्षकों को दूसरे विषय की कक्षा लेने अथवा विशेष कक्षा लेने का निर्देश दिया गया है। अतिरिक्त शिक्षकों को पोषक क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में मिशन दक्ष कक्षा के संचालन में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। डीईओ द्वारा सभी स्कूलों के हेड मास्टरों को जारी निर्देशों को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

 

भेजना होगा शिक्षकों का सामूहिक फोटो

 

प्रत्येक कार्य दिवस को सभी हेड मास्टरों को सुबह 6:00 बजे तक शिक्षक उपस्थिति पंजी एवं उपस्थित शिक्षकों का सामूहिक फोटो खींचकर बीआरसी के संबंधित पदाधिकारी अथवा कर्मी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सभी शिक्षकों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से पाठ टीका एवं पाठ योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

 

 

आईसीटी लैब में चोरी होने पर हेडमास्टर से वसूली जायेगी सामग्री राशि

 

उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में आईसीटी लैब की स्थापना होगी। उसके फर्नीचर का निर्माण छात्र कोष एवं विकास कोष की राशि से किया जाएगा। जहां छात्र कोष एवं विकास कोष में राशि नहीं होगी, वहां के हेड मास्टर इसकी मांग समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ से करेंगे। अगर आईसीटी लैब से सामान की चोरी होती है, तो रात्रि प्रहरी पर प्राथमिक की दर्ज होगी और हेड मास्टर से राशि वसूली की जाएगी।

 

क्लास रूम और विद्यालय परिसर की प्रतिदिन सफाई जरुरी

 

विद्यालय के सभी क्लासरूम एवं विद्यालय परिसर की सफाई प्रतिदिन आवश्यक किया गया है। जिन विद्यालयों में हाउसकीपिंग वाले नहीं आते हैं। वैसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत साफ सफाई कराएंगे।

 

सभी छात्रों का बनेगा आधार कार्ड

 

विद्यालय के शत प्रतिशत छात्रों का आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। प्रखंड के चिन्हित केंद्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है। विद्यालय में गृह कार्य का मूल्यांकन, साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करने को कहा गया है। शौचालय में रनिंग वाटर सुविधा एवं टाइल्स लगाने का आदेश दिया गया है। नामांकन पंजी से फर्जी छात्र-छात्राओं का नाम हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here